Good Night Shayari In Hindi,गुड नाईट शायरी
Good Night Shayari In Hindi

सुभ हो रात्री आपकी
बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये आपको कोई प्यारा सा
ख्वाब,
और ख्वाब की हर ख्वाहिश पूरी
हो आपकी….!!!!

मत डुबो इतनी whatsapp की
गहराई में,
ठंड बहुत है सो जाओ अपनी
रज़ाई में….!!!

वक़्त और हालात सदा
बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे
दोस्त कभी नहीं बदलते…!!!!

जिंदगी में इन पांच चीजों को कभी
मत तोड़ना,
विश्वास, वादा, रिश्ता, दिल और दोस्ती
क्योंकि ये जब टूटते हैं तो आवाज
नहीं होती,
लेकिन दर्द बहुत होता है…!!!

चाहा है तुम्हें अपने अरमान
से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान
से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है
तुम्हारे लिए,
क्या मांगोगे जान मेरी जान
से भी ज्यादा…!!!
Good morning Shayari in hindi
