Khubsurat Good Morning Shayari हिंदी में
Khubsurat Good Morning Shayari
आपको किस विषय में शायरी चाहिए कमेंट कर के जरुर बताये

कुछ पाने के लिए कुछ खोना
पड़ता है,
मुस्कराने के लिए रोना
पड़ता है,
*यु ही नहीं होता सबेरा *
सुबह होने के लिए रात भर
सोना पड़ता है…!!!

अच्छे दोस्त उन सितारों की तरह
होते हैं जो,
रोशनी में दिखाई नहीं देते पर
हमेशा साथ होने का एहसास
दिलाते हैं….!!!!

अच्छे लोगों की संगत से हमेशा अच्छी
बाते ही सीखने को मिलती है,
क्योंकि हवा जब फ़ूलों से गुजरती है तो
वो भी खुशबुदार हो जाती है..!!!
pyar bhari shayari

दिल ने कहा कि कोई याद
कर रहा है,
मैने सोचा दिल मज़ाक कर
रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल
आया कि,
कोई अपना ही मैसेज का इंतजार
कर रहा है….!!!!
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी

आपको मेरा तरह से
मीठी सी,
प्यारी सी,
नन्ही सी,
अच्छी सी,
भोली सी,
स्वीट सी,
खूबसूरत सी, Good morning

थोड़ा सा दिल को उदास कर
लिया करो,
दोस्त से दूर होने का एहसास
कर लिया करो,
हमेशा हम याद करते हैं आपको
कभी आप भी हमे याद कर लिया
करो….!!!!
hindi shayari morning

आप की धड़कन से हैं
रिश्ता हमारा,
आप की सांसो से हैं
नाता हमारा,
भूलकर भी कभी भूल ना जाना
आप की यादो के सहारे है,
जीना हमारा….!!!
गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

दिलों में वही “बसते ” है
जिनका मन साफ़ हो, क्योंकि,
सूई मे वही धागा प्रवेश
कर सकता है,
जिस धागे में कोई गांठ
ना हो….???
यहा भी पढ़े ; रोमांटिक शायरी गर्लफ्रेंड को पटाये