
love kavita in hindi for girlfriend

वह लड़की वही जो हाथ में किताब लिए खड़ी है उस कोने में
और लग रहा है कि उस किताब में कोई ख़त जमा है
पन्नों के बीच की जगह में कि उसके चेहरे पर तैर रहा है
एक स्वप्न बिना पतवार का, मुझे उससे प्यार है।
वह लड़की जो हाथ में गुलाब लिए
उसकी पंखुड़ियों सेछेड़ रही है धुन
फिज़ाओं को महकाने वाली, मुझे उससे प्यार है।
वह लड़की जो कबूतरों के उड़ने पर
चौक पड़ती है खुद के सिर पर थपकी दे
हँसने लगती है फिर मुझे उससे प्यार है।
वह लड़की जो मुझे सामने देख
झुका लेती है अपनी नज़रें पर मैं मुँह क्या फेरूं
देखती रहती फिर टुकर-टुकर,
मुझे उससे प्यार है। ये बात और है मगर
कि मैं उससे कहता नहीं।
love kavita in hindi for girlfriend

ज़ख्म हरे होते है यह जानता हूँ फिर भी हर रोज़ एक दफ़ा तुझे याद करता हूँ।
जैसे मुंह से लगती है सिगरेट मैं तेरा भी नशा करता हूँ।
मुझसे कोई बात नहीं करता मुझसे कोई बात कर ही नहीं सकता
मेरी हर बात तेरा रुख करती है। मैं कहाँ साँस लेता हूँ यह
फेफड़े जो फूलते हैं बस, तेरे नशे से भर जाते है।
मेरी फ़िज़ा अलग होती है मेरे मौसम अलग होते हैं
तुम्हे दर्द होता है जब कांटा कोई चुभता होगा, मुझे प्यार से देख ही ले कोई
मैं देर तक दर्द सुबकता रहता हूँ। कुछ निकलता है मेरी जेब से
कोई पुराना कागज हो जैसे मैं याद करता हूँ उस खत को
जो मेरे लिखने के बाद नहीं पहुँचा आज तक तुम तक।
मेरी दराजें हरकत करती हैं उनमें बैठा तुम्हारा कोई रम्ज़
मेरे हाथों में महकता है कुछ देर। मैं साँस छोड़ता हूँ
कभी न वापस लेने को जो खालीपन होता है
उसमें तुम भर जाती हो फिर