Love Shayari In Hindi For Girlfriend लव शायरी
Love Shayari In Hindi For Girlfriend

ये सिलसिला बस युही चलता चला जाए,
यादों का कारवाँ युही बरकरार रखा जाए,
मेरा मेहबूब कुछ ऐसे मुझसे रूबरू होजाए,
की वक़्त का पहिया वही थम सा जाए।
long love shayari in hindi for girlfriend

जिन्होंने अपनी जवानी मुझ पर वार दी,
कर्जदार हूँ मैं उनका,
इस बुढ़ापे में अब उनके,
जिंदगी मेरी उन्ही के नाम हैं।

वो चाहती थी शैलाब आये
मोहब्बत का पल भर के लिए,
मैं चाहता था रिमझिम बरसात हो
मगर उम्र भर के लिए
कुछ ऐसे दो दिलों की मुलाक़ात हुई,
पहले तीखी तीखी तकरार

कुछ ऐसे दो दिलों की मुलाक़ात हुई,
पहले तीखी तीखी तकरार
फिर मीठी मीठी बातें हुई
कुछ इस कदर दोनों की फिर मुलाकाते हुई,
दोनोंकी रूह इश्क़ में बैचैन हुई
दास्तान दोनोंकी थोड़ी मुश्किल जरूर हुई
पर जीत आखिर मुहोब्बत की ही हुई।
girl impress shayari in hindi 2 line

हँसाता है,
रुलाता हैं,
नचाता हैं,
तरसाता हैं,
तड़पाता हैं,
जनाब वो प्रेम हैं ,
जो भी करता हैं,
बेहिसाब करता हैं।

तेरे फैसले पर सवाल ना उठाऊँ
यही मेरा इश्क़ है..
तुझे हर पल खुश देखना चाहूँ..
यही मेरा इश्क़ है..